HERBAL GARDEN

Vivek college of Ayurvedic Sciences & Hospital Bijnor UP

कुमारी

Classification

चरक-
सुश्रुत-
भावप्रकाश-

Synoyms

ग्रहकन्या- घर में लगाना अच्छा और कन्याओं के लिए अच्छा होता है ।
घृतकुमारी- इसका स्वरस घृत के सदृशय दिखने से।
स्थूलदला- इसकी पत्तिया मोटी होती है।
कन्या- युवा अवस्था में होनेवाले बीमारियों में लाभकारी।

Habit

1 से 2 फुट ऊंचा क्षुप होता है।

Habitat

समस्त भारत में।

Morphology

स्वरूप - 1 से 2 फुट ऊंचा क्षुप होता है। पत्तीयां 15 इंच लम्बी मोटी मासल होती है। पत्तीयो में पिच्छिल मज्जा होती है। क्षुप के मध्य से लम्बा पुष्प ध्वज निकलता है। जिसमें रक्ताभ पुष्प आते है। पत्र काटने पर पीला कुमारी सार निकलता है। इसे मन्द आंच अग्नि पर गरम करने पर सत्व प्राप्त होता है। जिसे कुमारी सार कहते है।

Chemical Composition

मुख्यतः aloin नामक ग्लुकोसाइड पाया जाता है।

Guna-Karma

Rasa-तिक्त
Guna- गुरू, स्रिग्ध, पिच्छिल
Virya- शीत
Vipaka- कटु
Karma-
Doshakarma- कफपित्त शामक

Medicinal uses

अग्निमांद्य, उदररोग, विबन्धता, हृदय रोग, मोटापा

Useful Part

पत्र

Doses

एलुआ (चूर्ण) 100 300 ML,
पत्र स्वरस 10-20 ML

Important Formulation

कुमारी पाक
कुमार्यासव
रजः प्रवर्तनी वटी

Hindi Name​

कुंवार, ग्वारपाठा

English Name

Indian aloe

Botanical Name

Aloe vera linn.

Family

illiaceae